#निर्माण कार्यों का बजट खर्च न होने पर जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण #एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियनों के रिक्त पदों को एक माह में भरने के निर्देश
#एनएचएम के अंतर्गत भर्तियों को 10 नवम्बर तक पूरा करने को कहा
देहरादून। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों में हो रही लेटलतीफी तथा बजट खर्च करने की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विभागीय मंत्री ने प्रदेशभर के चिकित्सालयों में वर्षों से रिक्त पड़े एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियनों के पदों को एक माह के भीतर भरने तथा एनएचएम के अंतर्गत चल रही भर्ती प्रक्रिया को किसी भी हाल में 10 नवम्बर तक सम्पन्न करने के निर्देश दिये। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मियों का स्पष्टीकरण मांगने के भी निर्देश दिये।
विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में पहुंच कर विभाग द्वारा संचालित केन्द्र एंव राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृति 68 करोड़ की धनराशि में से केवल 17 करोड़ रूपये ही अभी तक खर्च किये हैं। इसके अलावा आपदा मोचन निधि एवं अन्य केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं बजट खर्च करने की धीमी गति पर विभागीय मंत्री ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों चेतावनी के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों में रिक्त एक्स-रे टेक्नीशियन एवं लैब टेक्नीशियनों के 240 पदों को एक माह के भीतर भरने तथा आवश्यकतानुसार अस्पतालों में वार्ड व्याय एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में भरे जा रहे चिकित्साधिकारी, नर्स, फर्मासिस्ट, काउंसलर, टैक्नीशियन एवं एएनएम आदि के पदों को 10 नवम्बर तक भरने के निर्देश दिये।