चमोली। 75वाॅ स्वतन्त्रता दिवस पूरे जनपद में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व सभी विभागों, शिक्षण संस्थाओ, गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। क्लेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व महापुरूषों को नमन किया और स्वतत्रंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र भटट ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आजादी के दीवानों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया तब जाके हमको आजादी मिली। हमें व्यक्तिगत स्वार्थ से उपर उठना होगा। हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने की राह पर अग्रसर है। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र भटट ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इण्टरमीडिएट में सिमरन नेगी 99.40, वर्तिका पुरोहित 97.80 व शुभम पुण्डीर 97.60 प्रतिशत तथा हाईस्कूल के कामिनी 98.20, महक रावत 98.00 व पल्लवी 98.00 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
कार्यक्रम में वरिष्ट कोषाधिकारी दीपिका चैहान, आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, मुख्य प्रशानिक अधिकारी जेपी पुरोहित एवं वैयक्तिक अधिकारी सहवाज अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन वरिष्ठ सहायक राजीव पलेठा ने किया।
एडीएम हेमन्त वर्मा, विधायक महेन्द्र भटट, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल तथा सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुण्ड स्थित शहीद स्मारक पार्क में अमर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए श्रद्वासुमन अर्पित किए। स्वतंघ्त्रता दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने ब्रहमासैंण गोपेश्वर में पौधरोपण किया गया।.