स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर दौड आयोजन

Prashan Paheli

चमोली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं की क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के डाॅ0 आलोक कुमार तथा यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभांरभ किया गया।
बालक ओपन वर्ग के लिए 07 कि.मी. दौड़ में 89 बालकांे ने प्रतिभाग कर ग्राम-ग्वाड देवलधार के प्रदीप ने प्रथम, जीआईसी घिंघराण के प्रियाशंु ने द्वितीय, जीआईसी बैरांगना के राहुल राणा ने तृतीय, पीजी कालेज गोपेश्वर के मंयक व यशवीर ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर के विजय सिंह व अंकुर ने जीता।
बालिका ओपन वर्ग के लिए 05 कि0मी0 दौड़ में 38 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर पीजी कालेज गोपेश्वर की निकिता फरस्वाण ने प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की शालिनी ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की गार्गी बत्र्वाल व ईशा बत्र्वाल ने क्रमशः तृतीय व चतुर्थ, एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा नेे पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी गोपेश्वर की दुर्गा गौड़ व पूजा रावत ने जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली यशवन्त सिंह चैहान ने समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस की बेला पर आयोजित क्राॅसकन्ट्री दौड में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीत और हार खेल का एक पार्ट है परंतु खेलों में प्रतिभाग करना ही सबसे बडी बात है। कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। सभी युवाओं को स्वस्थ रहने एवं अच्छे कैरियर के लिए खेलों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए।

Next Post

कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यानः धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई, एन.एच.आई.डी.सी.एल एवं बी.आर.ओ के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण किये जाये। कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही […]

You May Like