सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर, बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली का आग्रह

Prashan Paheli
नई दिल्ली: पूर्व कानून मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि सर्वदलीय बैठक या किसी अन्य स्तर पर बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में न्याय संगत कार्रवाई की जाये। आपको बता दें कि पूर्व कानून मंत्री ने विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों को बहाल करने की पैरवी की है। बर्खास्त कर्मचारियों ने पूर्व कानून मंत्री को पत्र लिखकर उनके साथ हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे भी लग रहा है कि कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ है। एक ही राज्य में एक ही तरह से लगे कर्मचारियों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है। उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों को बहाल कर न्याय करेंगे। 
Next Post

हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, दो युवकों की मौत

रुड़की: महाशिवरात्रि पर हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर शुक्रवार सुबह 6:00 बजे दिल्ली से हरिद्वार जल लेने के […]

You May Like