सीएम धामी ने वीरों को नमन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग की ओर से आयोजित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गुच्चुपानी में वीरों को नमन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम ने सैन्य परिवारों को सम्मानित करने के साथ बलिदानियों की याद में पौधे भी रोपे। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत कर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2023-08-13-at-4.20.23-PM-1024x681-1.jpeg

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सेना और सैनिकों के सम्मान में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया और कहा कि बलिदानियों के परिवारों का त्याग भी सर्वोच्च है। भाजपा हमेशा सैनिकों के सम्मान में न्योछावर रहती है। कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भी इसी तर्ज पर किया जा रहा है। विभिन्न विभागों और संस्थाओं की ओर से देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के वीर जवानों से ही सीमाएं सुरक्षित हैं। उनके त्याग और बलिदान से देशवासियों के भीतर राष्ट्रभक्ति का जज्बा उत्पन्न होता है। उन्होंने इस दौरान सरकारी उपलब्धियां भी गिनाईं।वीरांगनाओं की प्रोत्साहन राशि, वीरता पदक पुरस्कार की राशि, अनुदान राशि, पेंशन आदि में वृद्धि करने के साथ ही सैनिकों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

Next Post

आजादी के महापर्व पर 15 से 22 अगस्त तक लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देहरादून: उत्तराखंड के प्रख्यात सीनियर फिजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट डा. एसडी जोशी और पराशर पैथालाजी और इमेजिंग सेंटर के निदेशक डा. अंकित पराशर व डा. कनिका दत्ता पराशर आगामी 15 अगस्त से एक सप्ताह तक मरीजों के लिए निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहे हैं। यह कैंप वह आजादी के […]

You May Like