सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को लेकर अफवाह न फैलाएं: सचिव स्वास्थ्य

Prashan Paheli

देहरादून: सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने एयरपोर्ट व राज्य की सीमाओं पर कहा कि एयरपोर्ट और राज्य की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की कोविड जांच के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को लेकर अफवाह न फैलाएं।

सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि ऐसे कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में कोविड जांच की कोई बाध्यता नहीं है।

हालांकि, किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है। यदि किसी व्यक्ति को संदिग्ध लक्षण हैं तो वे कोविड जांच कराएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड के अनुरूप व्यवहार व सतर्कता जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीमें लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही हैं।

Next Post

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 227 नए मामले, दो मरीज की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,106 हो गई है। वहीं, दो […]

You May Like