विराट कोहली ने टेस्ट में खत्म किया शतक का सूखा, अहमदाबाद में जड़ा शानदार शतक

Prashan Paheli
अहमदाबाद:  लगभग 40 महीने के सूखे को समाप्त करते हुये भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमा कर अपने प्रशंसकों को मुस्कराने का मौका दिया। लंच के बाद के सत्र में सभी की निगाहें कोहली पर थीं, और उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अपना 28वां टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले विराट ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। कोहली ने 28वां शतक पूरा करने के लिये 241 गेंदें खेलीं। विराट ने सबसे ज्यादा आठ शतक आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाये हैं जिनमें से छह शतक उन्होने कंगारूओं की धरती पर ही जमाये हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय करियर में यह उनका 75वां शतक था। चाय के बाद भी विराट क्रीज पर जमे हुये थे जिसकी बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली थी। पिच पर रन बनाना हालांकि आसान नहीं है। सुबह के सत्र में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा (28) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाने के बावजूद सिर्फ 73 रन ही जोड़ सकी। लंच के समय कोहली 88 रन बनाकर खेल रहे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन के स्कोर से 118 रन पीछे है। कमर की चोट के उभरने के कारण श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी के लिए उतरने की संभावना कम है। जडेजा को सुबह के सत्र में भी रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और वह अंतत: टॉड मर्फी (64 रन पर दो विकेट) की गेंद पर मिड ऑन पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे। कोहली ने अब तक 220 रन की अपनी पारी में पांच चौके जड़े हैं। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया नहीं अपनाया जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज धीमी पिच पर नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करने में सफल रहे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने सुबह के सत्र में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। अब तक श्रृंखला में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे भरत सपाट पिच पर अधिक आत्मविश्वास के साथ खेले और उनका डिफेंस भी अधिक मजबूत रहा। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ पैर आगे निकालकर अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाया। श्रेयस अय्यर की कमर में फिर दर्द, स्कैन के लिए ले जाया गया  भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को कमर में दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया। सुबह के सत्र में रविंद्र जडेजा (28) के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के बल्लेबाजी के लिए उतरने पर अय्यर की चोट का पता चला। कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में श्रृंखला के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चिकित्सा अपडेट में कहा, ‘‘तीसरे दिन के खेल के बाद श्रेयस अय्यर ने कमर में दर्द की शिकायत की थी। उसे स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है।
Next Post

कूड़ा कलेक्शन में पकड़ी गई लापरवाही, नगर आयुक्त ने तुरंत किया सत्यापन

हल्द्वानी: आज रविवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा वाहन चालक राजीव शर्मा और हेल्पर देव राजोर का कार्य सत्यापन किया गया। बताया जा रहा कि दोनों गैस गोदाम रोड के वार्ड नंबर 43 से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करते थे। मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि […]

You May Like