विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों और पदाधिकारियों के साथ बैठक

Prashan Paheli

विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों और पदाधिकारियों के साथ बैठक
चमोली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-22 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मतदेय स्थलों के संशोधन, परिवर्तन, पुनर्निधारण व मतदेय स्थलों के शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन तथा 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में जनपद की सभी तहसील, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों के पुर्ननिधारण तथा निर्धारित मानकों के अनुसार नए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार किए जाने है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से तीनों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर अपनी पार्टी के बीएलए की नियुक्ति करने एवं उनकी सूची शीघ्र निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को बताया कि इस बार नए एम-3 माॅडल के ईवीएम का विधानसभा सामान्य निर्वाचन में उपयोग होगा। नए एम-3 ईवीएम पूर्व के माॅडल-2 ईवीएम से थोडा एडवांस है। नए एम-3 माॅडल के 830 बीयू, 800 सीयू तथा 830 वीवीपैट नोडल अधिकारी की देखरेख में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विहार से जिले में लाए जा रहे है। जिन्हें सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में पीजी काॅलेज में तैयार किए गए वेयरहाउस में सुरक्षित रखते हुए उनकी एफएलसी कराई जाएगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से इस दौरान भी अपनी उपस्थित रखने का अनुरोध किया।

Next Post

जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

देहरादून। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट का हर्रावाला, भानियावाला, रानीपोखरी,ऋषिकेश, श्यामपुर सहित कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत हुआ जन आर्शीवाद यात्रा के तहत डोईवाला पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भानियावाला में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि पहले […]

You May Like