वन विहार में दुबारा शुरू होगी नाइट सफारी, सरकार ने दी मंजूरी

Prashan Paheli

कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क की तर्ज पर वन विहार में भी नाइट सफारी की शुरुआत हुई थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के चलते वन विहार बंद करना पड़ा था।

भोपाल। राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में नाइट सफारी के ट्रैक को सुधारने के लिए मैनेजमेंट को फंड मिल गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सड़क सुधरेगी और 15 नवंबर के बाद टूरिस्ट नाइट सफारी का मजा ले सकेंगे।

दरअसल वन विहार में नाइट सफारी के लिए 13 किमी लंबा ट्रैक है। इसमें से आधा ट्रैक यानी 8 ज्ञड हिस्सा बारिश के कारण खराब हो गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए मैनेजमेंट ने सरकार को 5 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा था। जानकारी के अनुसार हाल अब फंड मिल गया है।

आपको बता दें कि कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क की तर्ज पर वन विहार में भी नाइट सफारी की शुरुआत हुई थी। लेकिन अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के चलते वन विहार बंद करना पड़ा था। जिसके बाद नाइट सफारी भी बंद हो गई थी। जून में वन विहार खुल जरूर गया था लेकिन नाइट सफारी शुरू नहीं की गई है।

वहीं इसी साल 4 मार्च को वन मंत्री विजय शाह ने वन विहार में नाइट सफारी का शुभारंभ किया था। हालांकि, शुरुआती कुछ दिन तक नाइट सफारी को टूरिस्ट नहीं मिले थे लेकिन बाद में अच्छी संख्या होने लगी थी।

Next Post

डीजल, पेट्रोल पर वैट कम नहीं करेगा तेलंगाना, केन्द्र उपकर वापस लेः मुख्यमंत्री

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने रविवार को मांग की कि केन्द्र में सत्तासीन राजग सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाला उपकर समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी को राज्यों से पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने के लिए कहने का […]

You May Like