रोजगार के अभाव के चलते पलायन को मजबूर उत्तराखंड के युवाः केजरीवाल

Prashan Paheli

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उत्तराखंड के युवा रोजगार के अवसरों की कमी के कारण राज्य से पलायन करने को मजबूर हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वह रविवार को राज्य के अपने दौरे परयुवाओंसे बात करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं कल उत्तराखंड जा रहा हूँ। रोजगार के अवसर न होने के कारण उत्तराखंड के युवा पलायन को मजबूर हैं। उत्तराखंड के युवाओं को उत्तराखंड में ही रोजगार मिलना चाहिए। अगर स्पष्ट इरादों वाली सरकार हो तो ऐसा हो सकता है, यह संभव है।कल मैं उत्तराखंड के युवाओं से बात करूंगा।

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी और विकास के मुद्दों को उठाएगी।

Next Post

सड़क पर बैठने से किसी मुद्दे का हल नहीं निकलता है: अजय चैटाला

जननायक जनता पार्टी (जजपा) संस्थापक अजय चैटाला ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को रद्द करने की प्रदर्शनकारी किसानों की मांग पर कहा कि सरकार तीन नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने किसानों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील […]

You May Like