केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियों को व्यापारियों से पैसा चाहिए, मुझे आपसे पैसा नहीं चाहिए। मैं आपको पंजाब की तरक्की में भागीदार बनाने आया हूं। सरकार बनने के बाद वैट का रिफंड तीन से चार महीनों में दिलाएंगे।
भटिंडा। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। इन सब के बीच आज केजरीवाल ने भटिंडा में व्यापारियों से संवाद किया। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्हें साधने की भी कोशिश की। इसी दौरान केजरीवाल ने दो बड़े ऐलान किए। अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो 1 अप्रैल के बाद हर व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को डरने की जरूरत नहीं है।
अपने दूसरे ऐलान में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आपको इमानदार सरकार देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अफसर राज से मुक्ति दिलाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियों को व्यापारियों से पैसा चाहिए, मुझे आपसे पैसा नहीं चाहिए। मैं आपको पंजाब की तरक्की में भागीदार बनाने आया हूं। सरकार बनने के बाद वैट का रिफंड तीन से चार महीनों में दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी साहब ने अखबार में विज्ञापन दिया कि मैं अफसर राज खत्म करूंगा, तो कर दो अभी तो 2 महीने हैं। नीयत नहीं है, नीयत खराब है। करना हो तो 49 दिन ही बहुत है। चन्नी साहब को तो 5 महीने मिले हैं।