युवा व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या, शिनाख्त मिटने को पेट्रोल से जलाया चेहरा

Prashan Paheli

मेरठ के रोशनपुर डोरली निवासी सचिन की गांव में परचून की दुकान है। सुशांत से सचिन की दोस्ती थी। पुलिस के मुताबिक सचिन ने कई महीने पूर्व सुशांत को 25 हजार रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस नहीं मिलने पर सचिन ने तकादा शुरू कर दिया।

मेरठ। मेरठ में एक युवा व्यापारी की उसी के दोस्त ने हत्या कर दी। मंगलवार रात उधार के रुपये मांगने पर परचून व्यापारी सचिन की दोस्त सुशांत ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपित दोस्त की निशानदेही पर बुधवार देर शाम व्यापारी के शव को सोफीपुर मार्ग स्थित ललसाना चैक के पास जंगल से बरामद कर मर्चरी भेज दिया। स्वजन व ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया। एसपी सिटी के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रोशनपुर डोरली निवासी सचिन प्रजापति (30) पुत्र राजकुमार परचून व्यापार के साथ साथ फाइनेंस का काम भी करता था। उसके पिता की गांव में किराना की दुकान है। प्राप्त खबर के अनुसार सचिन ने रुड़की रोड निवासी सुशांत को एक लाख रुपए दिए थे। वह पिछले एक महीने से अपने पैसे मांग रहा था। जबकि सुशांत लगातार टाल रहा था। 9 नवंबर की रात 9 बजे सुशांत ने कॉल करके सचिन को कहा कि मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे आकर अपने पैसे ले जाओ। सचिन रात में स्कूटी से घर से निकल गया। जिसके बाद सुशांत ,सचिन को मोदीपुरम से 2 किमी दूर ललसाना रोड पर ले गया। जहां उसने सचिन की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

देर रात तक जब सचिन वापस नहीं आया तो स्वजन ने उसकी तलाश की। मंगलवार रात में ही हाईवे-58 स्थित जिटौली फ्लाईंओवर स्थित सीएनजी पंप के पास सचिन की स्कूटी खड़ी मिली। स्कूटी के पास खून बिखरा पड़ा था और सचिन का मोबाइल बंद जा रहा था। बुधवार सुबह स्वजन ने थाने पहुंचकर सुशांत पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने सुशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का इकबाल कर लिया। देर शाम पुलिस ने सुशांत की निशानदेही पर सचिन का शव बरामद कर लिया। सचिन की हत्या की जानकारी मिलने पर देर रात स्वजन और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ दौराला आशीष शर्मा व एसओ पल्लवपुरम अवनीश अष्टवाल ने भीड़ को समझाकर शांत किया।

सीओ दौराला आशीष कुमार ने बताया कि एक लाख रुपए सचिन ने अपने साथी सुशांत को दिए थे। यह पैसे न देने पड़े, इसलिए आरोपी ने उसकी चाकू से वार कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, शव को जंगल में पेट्रोल डालकर जला दिया। अधजला शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी सुशांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। अगर यदि अन्य कोई हत्या में शामिल रहा है, तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी।

Next Post

भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र मेंः धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में और दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। नयी दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर […]

You May Like