सीएम ने दिए मंत्रियों को अपने क्षेत्र में रहकर राहत-बचाव कार्य में सहयोग करने के निर्देश

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने समस्त मन्त्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की

मुख्यमंत्री धामी ने समस्त मन्त्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है। विदित है कि वर्तमान में राज्य में निरन्तर भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार शासन व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में तत्परता से लगे हैं।

इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री धामी द्वारा आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी मंत्रीगणों को अपने-अपने जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है।

Next Post

मा सुब्रमण्यम ने देहरादून में 15वें स्वास्थ्य सम्मेलन में भाग लिया

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ 15वें स्वास्थ्य सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का अभिनंदन किया और तमिलनाडु की ओर से केंद्र सरकार को 14 मांगें दीं। राज्य ने मेडिकल पाठ्यक्रमों और […]

You May Like