मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश

Prashan Paheli
देहरादून: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। राजधानी देहरादून में मुख्य रूप से आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में देहरादून में 1.3 एमएम, पंतनगर में 13.5 एमएम, मुक्तेश्वर में 3.6 एमएम तथा नई टिहरी में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
Next Post

कांवड़ मेकांवड़ मेला के सकुशल समापन पर अधिकारियों को एसएसपी ने किया सम्मानितला के सकुशल समापन पर अधिकारियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

हरिद्वार: कांवड़ मेला के सकुशल समापन पर को डीआईजी, एसएसपी ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईजी, एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने आपसी समन्वय बनाते हुए राजकार्य को भविष्य में भी इसी प्रकार से करने की अपील […]

You May Like