नई दिल्ली: मणिपुर में हुई हिंसा के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में छह एफआईआर दर्ज किए हैं और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अधिकारी मणिपुर में चार मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले की भी जांच कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार कहा था कि जल्द ऐसी सख्त कार्रवाई करें, जिसका असर जमीन पर दिखे नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में आज सुनवाई होगी।