मंत्री ने एक सौ तेरह करोड़ तिरसठ लाख की 34 पेयजल योजनाओं को दी मंजूरी

Prashan Paheli

देहरादून। पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं जनगणना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 5259.96 लाख (रू0 बावन करोड़ उनसठ लाख छियानब्बे हजार मात्र) कुल 17 पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी है, जिसमें देहरादून जनपद की नागल बुलन्दवाला पेयजल योजना, डोईवाला रू0 250.64 लाख, सिमलास ग्रांट पेयजल योजना, डोईवाला 242.23 लाख, लक्ष्मीपुर पेयजल योजना, विकासनगर 342.17 लाख, खुशालपुर पेयजल योजना, सहसपुर 471.57 लाख, केदारवाला पेयजल योजना, विकासनगर 274.51 लाख, खेरी खुर्द पेयजल योजना, डोईवाला 387.26 लाख, भाउवाला पेयजल योजना,सहसपुर 291.32 लाख, बरोनवाला पेयजल योजना,सहसपुर 201.42 लाख रुपये शामिल हैं।
बख्तावारपुर ग्रांट पेयजल योजना, सहसपुर 383.97 लाख, जनपद उत्तरकाशी के अन्तर्गत बडेथी पेयजल योजान 288.93 लाख बौन पेयजल योजाना, उत्तरकाशी 240.21 लाख, मातली पेयजल योजान 216.77 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत बकाईनिया पेयजल योजना,गदरपुर 397.93 लाख, महोली जंगल पेयजल योजना, बाजपुर 292.76 लाख, प्रतापपुर इन्दरपुर पेयजल योजना, गदरपुर 371.71 लाख, धनपुर विजयपुर पेयजल योजना, गदरपुर 359.34 लाख, केलाबन्दवारी पेयजल योजना,बाजपुर 287.22 लाख की योजना सम्मलित है।
इसके अतिरिक्त 30 जुलाई को कुल 6103.77 लाख (इकसठ करोड़ तीन लाख सतहत्तर हजार मात्र) की कुल 17 पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मा0 पेयजल मंत्री जी द्वारा प्रदान कर दी गयी है, जिसमें देहरादून जनपद की मारी ग्रान्ट पेयजल योजना, डोईवाला 428.22 लाख, मदनीपुर बद्रीपुर पेयजल योजना, विकास नगर 232.32 लाख, साभावाला पेयजल योजना, विकासनगर 313.63 लाख, कुल्हनमाटक माजरी पेयजल योजना, विकासनगर 297.86 लाख, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत बाराकोट की छन्दा पम्पिंग पेयजल योजना 434.76 लाख, बाराकोट पम्पिंग पेयजल योजना 371.86 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत सकैनिया ग्राम समूह पेयजल योजना, गदरपुर 416.98 लाख, सन्यासीवाला एवं सुरजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, जसपुर 296.53 लाख, धेमरी ग्राम समूज पेयजल योजना, गदरपुर 441.47 लाख, कनकपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 489.98 लाख, शिवलापुर अमरझण्डा ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 348.47 लाख, खरमासी ग्राम समूह पेयजल योजना, काशीपुर 399.48 लाख, खमिया नं0-1 पेयजल योजना, रूद्रपुर 297.86 लाख, खमिया नं0-4 पेयजल योजना, रूद्रपुर 482.51 लाख, रामनगर लुन्कुरा पेयजल योजना, बाजपुर 325.04 लाख जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत रघुनाथपुर बलावाली पेयजल योजना, खानपुर 214.18 लाख एवं लालढांग पेयजल योजना, बहादराबाद 393.70 लाख की योजना सम्मलित है।

Next Post

दून विवि में डॉ भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना

देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, केदारपुरम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर चेयर स्थापना उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. देवेन्द्र प्रसाद मांझी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘रीविजिटिंग डॉ. अम्बेडकर-थॉटस एण्ड फिलासफी’’ पुस्तक का विमोचन भी किया। शोध एवं नवाचार केन्द्र, […]

You May Like