भारत-नेपाल सीमा पर दो अतंर्राष्ट्रीय झूला पुल जनता को समर्पित

Prashan Paheli

पिथौरागढ़/नैनीताल: भारत और नेपाल के बीच अतंर्राष्ट्रीय सीमा पर बनाए गए दो झूला पुलों को शुक्रवार को जनता को समर्पित किया गया। उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी और नेपाल के सीडीओ दीर्घा राज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से गस्कु और मलघट्या में बनाए झूलापुलों का लोकार्पण किया। भारत और नेपाल सीमा के मध्य बने झूला पुल गस्कु का लगभग तीन हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। काली नदी पर बना यह झूला पुल लगभग 140 मीटर लंबा है और इसकी भार क्षमता 42 टन है।

इसी प्रकार मलघट्या झूला पुल की लंबाई लगभग 135 मीटर है और इससे लगभग तीन हजार लोग को लाभान्वित होंगे। इस मौके पर पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी जोशी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है। झूला पुलों के बन जाने से दोनों देशों के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आपसी संबंध मजबूत होंगे। दोनों पुल नेपाल सरकार की ओर से तैयार किए गए हैं। एसएसबी अधिकारी महेंद्र द्वारा जिलाधिकारी को नवस्थापित चौकियों पर बुनियादी सुविधाओं की ओर ध्यान दिलाया गया। जिलाधिकारी की ओर से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर नेपाल की जनता ने भारतीय अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर एसडीएम डीडीहाट भगत सिंह फोनिया, एसपी डम्बर बिष्ट, डीएसपी तर्क राज पांडे और मेयर मंगल सिंह धामी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पुरानी पेंशन योजना बहाली करने की मांग को लेकर गरजे सैकड़ों कर्मचारी

हल्द्वानी: पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकाली। चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार को सैकड़ों सरकारी कर्मी […]

You May Like