बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा ने की दिवंगत कैबिनेट मंत्री की पत्नी पार्वती दास के नाम की घोषणा

Prashan Paheli

बागेश्वर: उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की पहले से ही चर्चाएं तेज थीं कि भाजपा आगामी उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड का इस्तेमाल करेगी, जो आखिरकार सच हो गया है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक चुने गए चंदन रामदास के निधन से खाली हुई है। इस साल अप्रैल महीने में बीमारी से उनका निधन हो गया था।

मालूम हो कि बीजेपी ने बागेश्वर उप चुनाव के लिए तीन दावेदारों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा था। पैनल में दिवंगत कैबिनेट मंत्री की पत्नी पार्वती दास, बेटा गौरव कुमार दास और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्य के नाम शामिल हैं। पार्वती दास के नाम की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर उन्हें बधाई देने को पहुंचे।

Next Post

शिवपुरी टनल में फंसे L&T कम्पनी के 114 इंजीनियरों व मजदूरों को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

टिहरी: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के चलते सोमवार को टिहरी में शिवपुरी टनल के अंदर अचानक पानी भर गया। इस दौरान वहां काम कर रहे 114 इंजीनियर व मजदूर अंदर […]

You May Like