बंद घर से चोरों ने नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

Prashan Paheli

मसूरी: शहर के सनी लॉज किंक्रेग में एक घर में चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि बशीर अहमद ईद मनाने परिवार संग अपने पैतृक गांव नजीबाबाद गए हुए थेतभी ये घटनाघटित हुई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है। मंगलवार शाम बशीर अहमद जब वापस लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था अलमारी के ताले टूटे हुए थे। अलमारी के अंदर रखी नकदी और जेवर गायब थे। जिसके बाद उन्होंने मसूरी कोतवाली पहुंचकर चोरी होने की तहरीर दी। साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों की पहचान हो सके. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Post

राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय शटलरों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करेगा बीएआई

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) 18 से 24 जुलाई तक हैदराबाद में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाले भारतीय शटलरों के लिए एक संयुक्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा। वर्ष के सबसे बड़े बहु-खेल आयोजन में भाग लेने के लिए 25 जुलाई की तड़के बर्मिंघम रवाना होने से पहले पुरुषों […]

You May Like