फिर बढ़े रसोई गैस के दाम

Prashan Paheli

नई दिल्ली। एक बार फिर से लोगों को महंगाई का झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस की कीमत 872.50 रुपये से बढ़कर 897.50 रुपये हो गई। वहीं 5 लीटर के सिलेंडर पर भी 9 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत 321 रुपये से बढ़कर 330 रुपये हो गई है। बात दिल्ली की करें तो 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.50 रुपए हो गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार की रात से लागू हो गई है।
19 किलो के कमर से सिलेंडर के दाम 68 रुपये बढ़ाए गए हैं जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1618 रुपए हो गए हैं। आपको बता दें कि लगातार पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल के दिनों में देखें तो एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है जिसकी वजह से लोगों पर महंगाई का मार पड़ रहा है।

Next Post

सपा ने हमेशा आतंकियों का महिमामंडन किया: रजा

नई दिल्ली। संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान समर्थन वाले बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला भी दर्ज हो गया है। इन सबके बीच योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी पर पर आरोप लगाया […]

You May Like