प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को दिल्ली में आदि महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

Prashan Paheli

नई दिल्ली (आईएएनएस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी यानि गुरुवार को दिल्ली के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पारंपरिक कला को प्रदर्शित किया जायेगा। जनजातीय समुदायों द्वारा उपजाये जाने वाले श्री अन्न, इस कार्यक्रम का केंद्र-बिंदु होगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिये लगातार कई तरह के कदम उठाते रहे हैं। इसके साथ ही वे देश की उन्नति और विकास में जनजातीय समुदाय के योगदान को उचित सम्मान भी देते रहे हैं।

राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रकट करने के इन्ही प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री 16 फरवरी को सुबह 10:30 बजे दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। आदि महोत्सव जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पारंपरिक कला का उत्सव मनाने वाला कार्यक्रम है। यह जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ लिमिटेड (ट्राइफेड) की वार्षिक पहल है। इस वर्ष इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जा रहा है।

Next Post

उत्तराखंड में जल्द ही भीषण गर्मी दे सकती है दस्तक, मौसम के जानकारों का इशारा

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही भीषण गर्मी दस्तक दे सकती है। मौसम के जानकार इस बात की और इशारा कर रहे हैं। कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि सुबह और रात हल्की ठंडक बनी हुई है। लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में गर्मी का असर दिखने […]

You May Like