प्रथम कक्षा के बच्चों की आॅनलाइन पढाई शुरू होगी: भदौरिया

Prashan Paheli

चमोली। केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को प्रथम कक्षा के नव आगंतुक छात्रों का वर्चुअल माध्यम से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान नव आगंतुक छात्रों एवं उनके अभिभावकों को वर्चुअल माध्यम से विद्यालय दर्शन के साथ साथ उनके शिक्षकों, पाठ्य पुस्तकों, खेलकूद एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियों से परिचित कराते हुए उनका अभिनंदन किया गया। अभिभावकों को आश्वस्त किया गया कि उनके बच्चे ऐसे कर्मठ और स्नेही अध्यापकों के संरक्षण में रहेंगे जहां उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही यथासंभव प्यार और अपनापन महसूस होगा। मंगलवार से प्रथम कक्षा के बच्चों की आॅनलाइन पढाई शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मौजूदा सुविधाओं और शिक्षा की गुणवत्ता को परखते हुए अभिभावकों ने पहली बार बडी संख्या में प्रथम कक्षा में अपने बच्चों का दाखिला करवाया है। इस शिक्षा सत्र में प्रथम कक्षा में रिकार्ड 28 बच्चों का एडमिशन हुआ है जबकि पिछले वर्षो तक अमूमन 6 या 7 बच्चों के ही एडमिशन होते थे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निरंतर प्रयासों से केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में आज बेहतर शिक्षा और शिक्षा के संशाधन उपलब्ध है। विद्यालय का उच्चीकरण कर बच्चों को कक्षा 12वीं तक की पढाई की सुविधा उपलब्ध कराने, छात्रों के लिए स्कूल बस की सुविधा देने, ई-लर्निग व्यवस्था, केन्द्रीय विद्यालय में सुधारीकरण के तहत कक्षा-कक्षों साइज बढाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने, सफेदी, वाॅलपेंन्टिग, शौचालयों में पानी के कनेक्शन के साथ-साथ सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर के चारों ओर तारबाड़ कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी सहयोग करने की अपेक्षा की। इस दौरान प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों का सम्मान करते हुए विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा सर्वोपरि है और बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा मजबूत होना बेहद जरूरी है और केन्द्रीय विद्यालय में छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए अच्छा पाठ्यक्रम तैयार है। यहां पर केवल बच्चों की पढाई में ही नही अपितु हर प्रकार के विकास पर फोकस किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष प्रथम कक्षा में चार गुना अधिक बच्चों का प्रवेश होना विद्यालय की बडी उपलब्धि है। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों को मिलकर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर जोर दिया और प्रधानाचार्य को हर महीने अभिभावकों के साथ बैठक कर छोटी बडी समस्याओं का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी ने भी सभी अभिभावकों और बच्चों को अपने शुभकामनाएं दी।
नव आंगतुक छात्रों के स्वागत समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, प्रधानाचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रदीप सिंह आदि सहित वर्चुअल माध्यम से अभिभावक जुड़े थे।

Next Post

जिलाधिकारी गढ़वाल ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के बारे में ली विस्तृत जानकारी

पौड़ी । जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में  विकास भवन सभागार पौड़ी में  ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत जिला स्तरीय कूड़ा निगरानी/क्रियान्वयन समिति तथा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। उन्होंने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। […]

You May Like