पुलिस ने नशे के 30 इंजेक्शन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Prashan Paheli
हल्द्वानी: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके तहत पुलिस ने एक युवक को नशे के 30 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी पुलिस को पानी की टंकी के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। जब पुलिस ने युवक को बुलाया तो वह छिपने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के 30 इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद शहनवाज अंसारी उर्फ आनू पुत्र शरीफ अंसारी निवासी बनभूलपुरा बताया। पुलिस को युवक से पूछताछ में नशा तस्करों के बारे में कई अहम जानकारी मिली है। टीम में उपनिरीक्षक सादिक हुसैन, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह आदि शामिल रहे।
Next Post

अंकिता हत्याकांड : सोमवार को पेश होगी 500 पन्नों की चार्जशीट

देहरादून : उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड में चार्जशीट बन कर तैयार है, सोमवार को कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन के अनुसार चार्जशीट दाखिल करने में 90 दिन का समय लगा। उनके अनुसार 500 पन्नों की चार्जशीट है जो दाखिल की जाएगी। इसमें लगभग […]

You May Like