पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

Prashan Paheli

नई दिल्ली। स्वतंत्रा दिवस से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चार आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की भी योजना बना रहे थे। जम्मू के आईजीपी ने बताया कि गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इजहार खान को एक पाक-आधारित कमांडर ने पानीपत ऑयल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए कहा था, जो उसने किया और पाकिस्तान को वीडियो भेजा। उन्हें अयोध्या में राम मंदिर की टोह करने का काम सौंपा गया था, लेकिन इस काम को पूरा करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पुलिस किसी भी आतंकवादी गतिविधि पर लगातार नजर रख रही है। जम्मू कश्मीर संवेदनशील राज्य है। ऐसे में वहां भी पुलिस और जवानों की सक्रियता बढ़ा दी गई है।

Next Post

जनता के बीच अपनी पकड़ बना पाने में नाकामयाब रही माकपा

कोलकाता। माकपा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसको लेकर पार्टी की केंद्रीय समिति ने समीक्षा की। आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान माकपा ने कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के साथ गठबंधन किया था। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। […]

You May Like