पुलिस को झूठी सूचना देने वाला आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा

Prashan Paheli

हरिद्वार: पथरी थाना पुलिस ने गोली मारने की झूठी सूचना देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात फूलगढ़ निवासी वीरेंद्र पुत्र हरपाल ने 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उसे एक व्यक्ति ने गोली मार दी है। सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पाया कि सूचना देने वाला वीरेंद्र पुत्र हरपाल नशे में धुत्त था। उसके हाथों में पत्थर था और वह गाली गलौच कर उत्पात कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी कई बार आरोपित 112 को झूठी सूचना दे चुका है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Next Post

भाई दूजः जाने तिलक व पूजा का शुभ मुहूर्त

हरिद्वार: भाई-बहन के प्रेम का पर्व भाई दूज इस वर्ष 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उनकी रक्षा, लंबी उम्र और उन्नति की कामना करती हैं। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस […]

You May Like