पाला जमने से वाहनों की आवाजाही हुई जोखिमभरी

Prashan Paheli

उत्तरकाशी: बीते दिनों पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखण्ड में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी जाखिमभरी बनी हुई है।

गुरूवार को यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में चटख धूप निकली  । लेकिन बीते दिनों बारिश-बर्फबारी और फिर मौसम साफ होने पर हाईवे पर हनुमान चट्टी, फूलचट्टी में पाला जमने से वाहनों की आवाजाही जोखिमभरी हो गई है।

अनसोल गाड़ से फूलचट्टी तक वाहनों के फिसलन के भय से लोगों को पैदल आना जाना पड़ रहा है। खरशाली गांव निवासी प्यारे लाल उनियाल ने बताया स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी पैदल चल कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।

Next Post

पंचायत राज मंत्री ने 73वें संविधान संशोधन के विषयो पर बैठक में की चर्चा

देहरादून:  पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में संविधान के 73वें  संशोधन से संबधित 29 विषयों के विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई । बैठक में मंत्री द्वारा पंचायतों को सशक्त करने के राज्य सरकार के संकल्प को दोहराया गया तथा विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया गया कि सशक्त पंचायतें […]

You May Like