पहाड़ी जिलों की एसओजी काम में फुस्स, मैदान वाली थोड़ा चुस्त

Prashan Paheli
सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी: कुमाऊं के 6 जिलों में काम कर रही जिलों की एसओजी से आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने गुजरे 7 माह का हिसाब-किताब मांगा तो हर जिले की एसओजी पर सवाल खड़े हुए। सवाल ये कि जिस जिले में अफीम की सबसे ज्यादा खपत है, उसी ऊधमसिंहनगर (यूडीएन) जिले की एसओजी आधा ग्राम अफीम तक नहीं पकड़ी। हालांकि आईजी के कॉलम भरने में इस जिले की एसओजी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके नैनीताल जिले की एसओजी कई अहम कॉलम भरने में कामयाब रही। यादाश्त पर जोर डालें तो कुछ माह पहले ही ऊधमसिंहनगर जिले में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ हुआ था। इससे यह साबित होता है कि ऊधमसिंहनगर जिले में अफीम की बेहद डिमांड है, लेकिन हर तरह का नशा पकड़ने वाली ऊधमसिंहनगर की एसओजी रत्ती भर अफीम नहीं पकड़ पाई।
Next Post

अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त को लोकसभा में शुरू होगी चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 8 से 10 अगस्त तक होगी और चर्चा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब देने की संभावना है। इस आशय का निर्णय लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया। इसका विपक्षी दलों के गठबंधन […]

You May Like