पहलवान बोले- बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करना जीत की ओर पहला कदम, लेकिन विरोध जारी रहेगा

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। लेकिन अब सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहलवानों की मांग को मान लिया है। शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी। इस बीच अब पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील है कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए और जेल भेजा जाए।

शाम चार बजे जंतर-मंतर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका धरना अभी खत्म नहीं होगा। दरअसल, अभी तक माना जा रहा था कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पहलवान अपना धरना खत्म कर देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं। केस देर से दर्ज किया गया है। बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का हम सम्मान करते हैं। स्पोर्ट्स को बचाना है तो हमें एक साथ आना होगा। बृजभूषण पद का दुरुपयोग कर सकते हैं। बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए और तुरंत जेल भेजना चाहिए।

सानिया मिर्जा भी पहलवानों के समर्थन में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। सानिया ने ट्वीट किया “एक एथलीट और एक महिला के रूप में यह देखना बहुत मुश्किल है.. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उस पर उनके साथ जश्न मनाया है, .. यदि आपने ऐसा किया है तो अब समय आ गया है कि इसमें उनके साथ मुश्किल समय में भी खड़े हों .. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं।”

Next Post

शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों को देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए: गडकरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के देशों के साथ संपर्क भारत की प्राथमिकता है। उन्होंने प्रत्येक देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हुए मांग-आधारित, सतत विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने […]

You May Like