पप्पी हत्याकांड में फरार दो अपराधी गिरफ्तार

Prashan Paheli
रामनगर: अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली मारकर हत्या के सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में FIR भादवि के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग का अनावरण दिनांक 01.05.23 को करते हुए मुख्य अभियुक्त आजम मलिक सहित 04 अभियुक्तों को दिनांक 01.05.23 को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त अभियोग में 02 अभियुक्त रजविन्दर उर्फ राजा उपरोक्त तथा अभियुक्त रोहित पाटनी उपरोक्त फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीमों के द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस टीम जब उक्त अभियुक्तगणों की तलाश काशीपुर क्षेत्र में रवाना थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फरार अभियुक्त रजविन्दर उर्फ राजा व रोहित पाटनी कुन्डेश्वरी के देहात से निकलकर केलामोड़ होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके दोनों अभियुक्तगणों को केलामोड़ थाना काशीपुर से गिऱफ्तार किया गया ।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्तगण:- 1- रजविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी कचनालगाजी थाना आई टी आई ,काशीपुर जिला उधम सिंह नगर 2- रोहित पाटनी पुत्र स्व0 नीलाम्बर पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी निजड़ा फार्म सैनिक कालोनी थाना आई टी आई , काशीपुर जिला उधम सिंह नगर गिरफ्तारी टीम 1- अरुण कुमार सैनी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर 2- व0उ0नि0 अनीस अहमद – कोतवाली रामनगर 3- उ0नि0 राजेश जोशी 4- उ0नि0 तारा सिंह राणा 5- उ0नि0 गगनदीप सिंह 6- हे0कानि0 हेमन्त सिंह 7- कानि0 ललित राम 8-कानि0 विजेन्द्र सिंह
Next Post

मजार व मंदिर में चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाए गए अतिक्रमण

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जोरशोर से जारी है। इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत अब हरिद्वार में एक मजार और एक मंदिर को ध्वस्त किया गया है। ढहाई गई मजार तीस साल पुरानी तो वहीं मंदिर पांच दशक पुराना बताया जा रहा है। एक्शन […]

You May Like