नोहेला बेनजिना ने वर्ल्ड कप में हिजाब पहनकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली मोरक्को की पहली महिला खिलाड़ी बनीं 

Prashan Paheli
एडीलेड: मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनजिना महिला विश्व कप के टीम के दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ जब मैदान पर उतरीं तो वह हिजाब पहनकर सीनियर स्तर के वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर बन गईं। फीफा ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के प्रतिबंध को ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों’ से 2014 में पलट दिया था। ‘मुस्लिम वुमैन इन स्पोर्ट्स नेटवर्क’ की सह संस्थापक असमाह हेलाल ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब ज्यादा से ज्यादा महिलायें और मुस्लिम लड़कियां बेनजिना से प्रेरणा लेंगी और ऐसा सिर्फ खिलाड़ी हीं नहीं बल्कि मुझे लगता है कि फैसला करने वाले, कोच और अन्य खेलों में भी इसका असर पड़ेगा। ’’ बेनजिना मोरक्को की शीर्ष महिला लीग में ‘एसोसिएशन स्पोर्ट्स ऑफ फोर्सेस आर्म्ड रॉयल’ की ओर से पेशेवर क्लब फुटबॉल खेलती हैं। मोरोक्को, जर्मनी, कोलंबिया और साउथ कोरिया एक साथ ग्रुप एच में हैं। ऐसे में मोरोक्को और साउथ कोरिया ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा-दूसरा मुकाबला खेल रहे थे। मोरोक्को ने इस मुकाबले में साउथ कोरिया को 1-0 से हरा दिया।
Next Post

मॉस्को में हुए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति घायल, बंद किया गया हवाई अड्डा 

मॉस्को: यूक्रेन ने रविवार तड़के मॉस्को पर तीन ड्रोनों से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और शहर के चार हवाई अड्डों में से एक को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना को “कीव शासन द्वारा आतंकवादी […]

You May Like