देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले आए, उपचाराधीन मरीज कम होकर 1712

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,784 से कम होकर 1,712 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा राजस्थान में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या 5,31,902 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,93,817) दर्ज की गयी है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,60,203 हो गयी है तथा मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी गयी है।

Next Post

दंपति की मौत मामले में नया मोड, मरने से पहले महिला ने बनाया वीडियो वायरल

देहरादून: क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में मकान के बंद कमरे में मृत मिले दंपती काशिफ और अनम प्रकरण में अब अनम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अनम के मरने से पहले का है। वीडियो में महिला अपने भाई पर उसे और उसके पति को मारने की योजना बनाने […]

You May Like