देश में कोरोना के 18,819 नए मरीज

Prashan Paheli
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 18,819 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 13,827 है। जबकि कोरोना संक्रमित 39 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.55 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 555 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.16 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 52 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 86 करोड़ 23 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
Next Post

ब्रिटिश सोशलाइट मैक्सवेस को यौन अपराधों के लिए 20 साल कैद की सजा

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की चर्चित फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ सेक्स रैकेट चलाने, युवतियों को भर्ती करने, उन्हें तैयार करने और उनकी यौन तस्करी करने के अपराध के लिए ब्रिटिश सोशलाइट घिसलीन मैक्सवेल को अमेरिका की जेल में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। […]

You May Like