दून पुलिस ने डकैतों के मसूबों पर फेरा पानी, डकैती की योजना बनाते 11 बदमाशों को दबोचा

Prashan Paheli
देहरादून : पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यूपी के 11 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ये सभी बदमाश देहरादून में किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।  घटनाक्रम खुलासा करते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नेहरु कालोनी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि मोथोरावाला सीवर प्लांट के पास 10 से 12 लोग इक्ट्ठा होकर किसी बडी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संजय पुत्र गोली, सोनू पुत्र बरसाती, अविनाश कुमार पुत्र शिवनाथ, श्रवण कुमार पुत्र आशाराम, अमन कुमार पुत्र नीरज वर्मा, लवकुश पुत्र अंगद, रणजीत पुत्र यज्ञ राम, त्रिलोकी पुत्र नारायण, धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार, रामपाल पुत्र राजेन्द्र व मनीष पुत्र जसराम निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस छर्रे वाली 2 पिस्टल, 2 खुखरी, 28 मोबाइल फोन व 38810 रूपये नगद बरामद किए गए हैं।

Next Post

मुख्य सचिव ने ली हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र कार्यक्रम की बैठक

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, गढ़ीकैंट देहरादून के संचालन हेतु गठित समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के अंतर्गत रंगमंच, प्रदर्शनी के लिए स्थान और देहरादून में सबसे बड़े सभागार के साथ ही […]

You May Like