दंपति हत्याकांड के बाद पुलिस सतर्क, बाहरी लोगों का किया सत्यापन

Prashan Paheli

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दंपति हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। बाहरी लोगों का संघन चेकिंग अभियान चला। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मकान मालिकों का एमवी एक्ट और दर्जनों का कोर्ट का चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने मकान मालिकों को बिना सत्यापन के किरायेदारों रखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी निर्देशानुसार थाना ट्रांजिट कैंप ने ।6 टीमें बनाकर क्षेत्र में बाहरी लोगों, किरायेदारों, घरेलु नौकरों की संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान तकरीबन 6 घंटे तक चला। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन के किरादार रखने वाले एक दर्जन से अधिक मकान मालिकों का एमवी एक्ट में चालान काटे।

पुलिस ने संयोजन धनराशि के रूप में 85,000ध्-रुपये बसूले। जबकि पुलिस ने 46 मकान मालिकों का  कोर्ट  के चालान काटे। चैकिंग अभियान में लगे पुलिस अधिकारियों ने  मकान मालिकों को अवगत कराया गया कि बिना सत्यापन के  किरायेदारों को  न रखा जाए।

दोबारा चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन के किराएदार मिले तो कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि पिछले दिनों ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी को पकडने में पुलिस की टीमें लगी हुई है। मगर हत्यारोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Next Post

स्मैक समेत एक गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी

हल्द्वानी: मंडी चौकी पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था कायम रखने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती रात क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस बीच गांधी इंटर कॉलेज के पास बाईपास रोड में एक युवक संदिग्धावस्था में आता दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने […]

You May Like