जोशीमठ भू-धंसाव का सिलसिला फिर शुरू, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Prashan Paheli

देहरादून:जोशीमठ नगर में भू-धंसाव से दरारें आने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री धामी ने आपातकालीन बैठक बुलाई हैं। सीेएम का फरमान मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में पहुंच गए हैं। बता दें, दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं जबकि कुछ पुरानी दरारें बढ़ गईं जिससे क्रैकोमीटर भी चटक गए। वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने लोगों के साथ-साथ सरकार को चिंता में डाल दिया है।

Next Post

भर्ती धांधली के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन जारी, सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़

एफ एन एन, देहरादून : भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद […]

You May Like