जनपद प्रभारी मंत्री/ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे उधमसिंहनगर

Prashan Paheli

बाजपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनपद प्रभारी मंत्री/ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुमसानी तथा चकरपुर पहुंचकर लेबड़ा नदी के बहाव के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा कि व्यक्ति का जीवन अनमोल है और आपदा के समय किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

उन्होंने कहा कि बाजपुर में जल भराव की स्थिति मानव जनित है। लेबडा नदी जोकि 12 मीटर चौड़ी थी, उसकी वर्तमान चौड़ाई 2 से 4 मीटर तक सिमट गई है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का स्थायी समाधान करना है। ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए जिससे की इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो और यह तभी संभव है जब सॉलिड कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सरकार जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने काशीपुर तथा बाजपुर में बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए डीएम, एसएसपी सहित बचाव एवम राहत कार्य में लगी सभी टीम को बधाई दी। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि समस्या का एक साल के भीतर समाधान हो जाएगा।

Next Post

लोकपर्व हरेला के अवसर पर राजकीय रेशम फार्म में उन्नत प्रजाति के रोप गए, 500 शहतूत के पेड़

देहरादून: रेशम निदेशालय उत्तराखण्ड एवं उत्तराखण्ड को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन के संयुक्त तत्तवाधान में –लोकपर्व हरेला- के शुभ अवसर पर राजकीय रेशम फार्म, झाजरा, देहरादून में उन्नत प्रजाति के लगभग 500 शहतूत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रेशम किसानों को क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर एवं अध्यक्ष चौ. अजीत सिंह […]

You May Like