चीता पुलिस ने बांस का जंगल खाक होने से बचाया

Prashan Paheli

देहरादून:  कैंट थाने की चीता पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ से जंगल की आग पर काबू पाते हुए कई हेक्टेयर जंगल को खाक होने से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा कौलागढ़ के पास बांसगड़ी के बांस के जंगल में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल कैंट थाने की चीता पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही थी।

जिसको देखते हुए पुलिस जवानों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही थी और आग की लपटें सड़क तक पहुंच गई थीं, जिससे आवागमन भी बाधित होने लगा था।

मौके पर पहुंचे चीता पुलिसकर्मी हर्षवर्धन और हरेंद्र द्वारा पास से ही पानी का कैम्पर और अन्य संसाधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Next Post

युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतारा

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में तिहरे हत्याकांड सनसनी फैल गई। एक युवक ने परिवार के तीन सदस्यों का बेहरमी से कत्ल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी और […]

You May Like