कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं’, यूपी पुलिस ने IPL 2023 में तनातनी पर ली चुटकी

Prashan Paheli
नई दिल्ली: सोमवार (02 अप्रैल) को आईपीएल के एक मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अब विराट और गंभीर के बीच हुई तीखी नोकझोंक हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। अब यूपी पुलिस ने भी इस मामले पर चुटकी लेते हुए लोगों से किसी भी विवाद की स्थिति में 112 डायल करने का आग्रह किया। यूपी पुलिस ने लिखा, कोई भी मसला हमारे लिए विराट या गंभीर नहीं, किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। वहीं इस ट्विट को शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने कैप्शन में लिखा- बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। यूजर्स ने की यूपी पुलिस की वाहवाही  यूपी पुलिस की इस क्रिएटिविटी पर लोग की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ज्यादार यूजर्स यूपी पुलिस की वाहवाही करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कोई भी समस्या “विराट” और “गंभीर” नहीं है। लेकिन, समय रहते समाधान नहीं निकाला गया तो “नवीन” समस्या प्रकट हो सकता है। दूसरे ने लिखा, विराट का काम सिर्फ खेलना ही नहीं बल्कि सबसे लड़ना विराट का जरुरी और पसंदीदा काम है। तीसरे ने लिखा, इकाना स्टेडियम से ज्यादा दूर नहीं है, 112 पुलिस हेडक्वार्टर फोन किए होते तो पहुंच जाते । एक अन्य ने लिखा कि ये उत्तर प्रदेश है बाबा की नगरी। एक और यूजर ने लिखा, बाबा जी को बुलाते तो तुरंत समस्या का समाधान कर देते जेसीबी लेकर। आखिर क्यों उलझेविराट-गंभीर? आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार (1 मई) को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े थे। आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी। इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। ये वाक्य तब देखने को मिला जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया। इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया। इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे। गंभीर अधिक आक्रामक नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने लगातार उन्हें कोहली की तरफ बढ़ने से रोका।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र के विकास एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में […]

You May Like