उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

Prashan Paheli
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 के अधीन अधिसूचना निकाल दी गई है । उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन 2022 के लिए लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक जमा किए जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को 15 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 जुलाई को होगी। नामांकन वापसी 22 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। जबकि मतदान 6 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा।
Next Post

केदारनाथ धाम में बनेगा लॉकर रूम

गुप्तकाशी: श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों के समान को रखने के लिए लॉकर रूम बनाने की दिशा में शीघ्र पहल होगी । मंदिर समिति लगातार गर्भगृह के वीडियो वायरल होने के कारण सुरक्षा के लिए इस तरह का निर्णय ले रही है। केदारनाथ यात्रा में कमी आने पर बदरी-केदार मंदिर […]

You May Like