ईरान में बाढ़ से तीन की मौत

Prashan Paheli
तेहरान : पश्चिमी ईरान में आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी (आईएसएनए) ने यह जानकारी दी। पीड़ित पश्चिम अजरबैजान, इलम और काजि़वन प्रांतों से हैं। ईरान के राहत और बचाव संगठन में संचालन के लिए उप प्रमुख मोर्तेजा मोराडिपोर ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोराडिपोर ने बाढ़ के लिए भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया, इस बात पर जोर दिया कि बचाव दल बाढ़ प्रभावित लोगों को समायोजित करने के लिए अस्थायी शिविर स्थापित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बचावकर्ताओं ने बाढ़ से प्रभावित 11 शहरों और 21 गांवों में 861 लोगों को बचाया, 24 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया और 385 लोगों के लिए आपातकालीन आवास उपलब्ध कराया।
Next Post

फ्रांस में अंतर्राष्ट्रीय वायु अभ्यास का हिस्सा बनेगी भारतीय वायुसेना, टुकड़ी आज होगी रवाना

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना फ्रांस में कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय युद्धाभ्यास का हिस्सा बनने जा रही है। वायु सेनाओं के इस अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में चार राफेल विमान, दो सी-17 और दो 78 विमान तथा 165 वायु सैनिक शामिल किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय […]

You May Like