आपदा से नुकसान का जायजा लेने कोटद्वार पहुंची ऋतु खंडूड़ी का महिलाओं ने किया कड़ा विरोध

Prashan Paheli

कोटद्वार: कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी मंगलवार कोटद्वार में आपदाग्रस्त लालपानी और सनेह क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान उन्हें स्थानीय महिलाओं के गुस्से के आगे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। दरअसल मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार से विधायक ऋतु भूषण खंडूडी जैसे ही लालपानी इलाके में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची, वहां महिलाओं नें उनका कड़ा विरोध किया। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ऋतु खंडूडी को जनता से कोई लेना देना नहीं हैं। वह केवल आपदा की इस घड़ी में अपनी राजनीति चमकाने आई हैं। तस्वीरों में विधानसभा अध्यक्ष को उल्टे पांव वापस लौटने के लिए मजबूर होते देखा गया।

आईएएनएस

Next Post

सूचना निदेशालय में महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया ध्वजारोहण

देहरादून: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवंम लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीI इस अवसर पर अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव, रवि विजारनियां सहित सभी […]

You May Like