आईआईटी रुड़की के गणित विभाग की बिल्डिंग में लगी आग

Prashan Paheli

रुड़की:  आईआईटी रुड़की में गणित विभाग की बिल्डिंग में शनिवार सुबह आग लगने से कैंपस में अफरा-तफरी मच गई थी। आईआईटी के कर्मचारियों ने तत्काल मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने से बिजली की फिटिंग सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक सुबह 7ः30 बजे गणित विभाग की बिल्डिंग में अचानक लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा। लोगों ने बिल्डिंग के पास जाकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर मैन अतर सिंह राणा ने बताया कि बिल्डिंग में काफी धुंआ था। इसीलिए उन्हें अंदर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। आग में काफी सामान चलकर राख हो गया, लेकिन कंप्यूटर लैब को बचा लिया गया।

Next Post

फंदे में फंसा गुलदार

वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर किया रेस्क्यू विकासनगर:  कालसी वन प्रभाग क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में गुलदार के फंदे में फंसे होने सूचना मिली है। वहीं बस्ती के नजदीक गुलदार की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया था। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम […]

You May Like