अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन से मिले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

Prashan Paheli
अमेरिका: अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मुलाकात की. उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा – “अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर सार्थक बातचीत हुई। वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। एक और ट्वीट में लिखा कि अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो को मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने इस साल प्रौद्योगिकी सहयोग और आर्थिक साझेदारी में महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की। इन क्षेत्रों में गति को बढ़ाने पर सहमति हुई। इससे पहले विश्व संस्कृति महोत्सव 2023 को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हमारा सामूहिक जीवन अधिक गहन हो गया है। इसे अधिक सामंजस्यपूर्ण और अधिक सहयोगात्मक भी होना चाहिए। दिन की बड़ी चुनौतियाँ, चाहे जलवायु परिवर्तन हो, आर्थिक प्रगति हो या सामाजिक कल्याण को अलगाव में प्रभावी ढंग से संबोधित नहीं किया जा सकता है। दुनिया को एक साथ लाना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। इसी दृष्टिकोण के साथ भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान हमारी थीम: ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ रही… मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हम भारत में अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरे और परिणामस्वरूप हम सतत विकास, हरित विकास और डिजिटल डिलीवरी में नई ऊर्जा स्थापित करने में कामयाब रहे हैं।
Next Post

गुजरात को शाह की सौगात, 1651 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

नई दिल्ली:  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के 1651 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। शाह ने सरखेज, भाड़ज गांव, ओगणज, जगतपुर गांव और त्रागड में तालाबों […]

You May Like