अगर रोजगार ही नहीं, तो आरक्षण का क्या मतलब रह जाएगाः राहुल गांधी

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नौकरी में आरक्षण को लेकर सरकार के समक्ष सवाल उठाया और पूछा कि जब नौकरी ही नहीं रहेगी तो इसका क्या उपयोग रह जाएगा? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नए कृषि कानूनों को लेकर भी सरकार पर हमला किया और इन्हें वापस लेने की मांग की। राहुल गांधी ने इंडिया ऑन सेल हैशटेग के साथ ट्वीट किया, ‘मित्रि’करण की सूनामी। न रोजगार है और न आने वाले सालों में होगा तो आरक्षण का क्या मतलब?

केंद्र सरकार द्वारा आने वाले वर्षों में छह लाख करोड़ रुपये जुटाने के लिए राष्ट्रीय मौद्रिकरण नीति का ऐलान किया है जिसको लेकर गांधी ने निशाना साधा है। एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे।

Next Post

पांच राज्यों में शानदार एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रहे है सिंधिया

पांच राज्यों में शानदार एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रहे है सिंधिया, सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का किया आग्रह नयी दिल्ली। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्यातिरादित्य सिधिया ने केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नगालैंड और ओडीशा के मुख्यमंत्रियों से हवाईअड्डों के लिये भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न ढांचागत सुविधाओं से जुड़े […]

You May Like