जिम्बाब्वे ने पहले एकदिनी में भारत के सामने जीत के लिए रखा 190 रनों का लक्ष्य

Prashan Paheli

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में भारत के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा है। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दसवें ओवर तक टीम ने तदिवानाशे मारुमनी (08), इनोसेंट काइया (04) सीन विलियम्स (1) और स्ले मधेवेरे (5) पवेलियन लौट गए। इनमें से तीन खिलाड़ियों को दीपक चाहर और एक को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में सिंकदर रजा (12) के पवेलियन भेज जिम्बाब्वे को पांचवां झटका दिया। कृष्णा ने अपना दूसरा विकेट रियान बर्ल (11) को आउट करके लिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने कप्तान रेगिस चकाबवा (35) और ल्यूक जांग्वे (13) को आउट कर जिम्बाब्वे को दो झटके दिये।

29वें ओवर तक 110 रनों पर 8 विकेट गिरने के बाद ब्रॉड इवेंस और रिचर्ड नगारावा ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला और 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापसी दिलाई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 40वें ओवर में नगारावा को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। नगारावा ने 42 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 34 रन बनाए। 41वें ओवर में अक्षर पटेल ने विक्टर न्याउची को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया। ब्रॉड इवेंस 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 33 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई।

भारत की तरफ से दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।

Next Post

उत्तराखंड के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर प्रदेश और देश का नाम कर रहे हैं रोशन : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ी अपने संकल्प, इच्छा शक्ति और परिश्रम के बल पर अच्छा मुकाम हासिल कर अपने सपनों को पूरा करते हैं। गुरुवार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन, परेड ग्राउंड, देहरादून […]

You May Like