देहरादून: रानीखेत के सोमनाथ ग्राउण्ड में अग्निवीर भर्ती के दौरान एक युवक के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक युवक को फर्जी दस्तावेजों से शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया।
टीम ने शक के आधार पर मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचित कर हैण्डओवर किया गया। जानकारी के अनुसार पूछताछ में युवक का नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है जिसके द्वारा अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये गये हैं, उक्त ताहिर खान को निर्गत एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।
प्रकरण में एआरओ भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर ताहिर खान उपरोक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में धारा 420 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार युवक के कब्जे से जाति प्रमाण पत्र,स्थाई निवास प्रमाण पत्र,हाईस्कूल सर्टिफिकेट,आधार कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीखेत, योगेन्द्र प्रकाश कोतवाली रानीखेत और महेन्द्र देवड़ी कोतवाली रानीखेत शामिल थे।