उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अगले दो दिन तक आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में ज्यादातर कुमाऊँ में कई जगह  भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग द्वारा आज और कल नैनीताल, चम्पवात और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की आशंका है।

आपको बता दें कि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, जिससे उत्तराखंड समेत तमाम हिमालयी में राज्यों में अभी झमाझम बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है। 13 जुलाई से हिमालयी राज्यों में मौसम के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि  उत्तराखंड आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की जरूरत है।

Next Post

बड़ी धूम-धाम से मनाया गया मां डाट काली का भव्य वार्षिकोत्सव

देहरादून: कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से मां डाट काली का वार्षिकोत्सव बड़े ही सूक्षम स्तर पर मनाया जा रहा था। लेकिन कोरोना के कम होते मामलो के बाद इस बार भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया। माता का भव्य जागरण 7 जलाई को रात्रि में माता की भव्य […]

You May Like