यमुनोत्री मार्ग हादसा : प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजा की घोषणा की

Prashan Paheli

नई दिल्ली: उत्तराखंड में यमुनोत्री मार्ग पर उत्तरकाशी जिले में एक बस खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है।

रविवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।

इसी बीच पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने दी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा- उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ […]

You May Like