डिजिटल बैंकिंग से कार्य बना आसान: मुख्यमंत्री धामी

Prashan Paheli

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्तीय समावेशन को और अधिक व्यापक बनाने के उद्देश्य से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को राष्ट्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग ने मानव जीवन को आसान बनाने का कार्य किया है। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

Next Post

सदियों तक गुलाम रहने के बावजूद भी हमने अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ा: राज्यपाल

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि हमने सदियों तक गुलाम रहने के बावजूद भी अपने विचारों, संस्कृति और अपनी सभ्यता को नहीं छोड़ा। जिस कारण आज भी हमारा परिवार जीवित है। राजभवन सभागार में राज्यपाल ने हमारा परिवार संस्था के ‘‘स्नेह मिलन’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य […]

You May Like