महिला ने जेठ पर लगाया बदनीयती रखने का आरोप

Prashan Paheli

न्याय के लिए पहुंची कोतवाली रूद्रपुर: एक महिला ने अपने जेठ पर बदनीयती रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने न्याय न मिलने पर उच्च अधिकारियों के पास जाने की बात कही। महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र दिया। महिला का कहना है कि उसके पति की चार माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उसकी दो बेटियां हैं। सास, ससुर, जेठ, जेठानी व ननद आये दिन उस पर अत्याचार करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते हैं।

महिला का आरोप है कि उसका जेठ उस पर गलत नियत रखता है और जबरन कमरे में आ जाता है। विरोध करने पर घर से निकल जाने को कहता है और उस पर झूठे आरोप लगाता है। महिला का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार पाल रही है।

एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि महिला के मामले की जांच महिला दरोगा कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़िता कार्रवाई के लिए कोतवाली में बैठी थी।

Next Post

पीएनबी घोटाले मामले में एक आरोपी को पांच साल की सजा

रुड़की: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए लाखों रुपये की गड़बड़ी के मामले में एक एजेंट को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपित पर विभिन्न धाराओं में 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक आरोपित […]

You May Like